भाषा से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


भाषा से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

21. काशीनागरी प्रचारिणी सभा के संस्थापकों में कौन नहीं है?
(A) बाबू श्यामसुन्दर दास
(B) ठा. शिवकुमार सिंह
(C) रामनारायण मिश्र
(D) रामचन्द्र शुक्ल
उत्तर- (D)

22. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना कब हुई?
(A) 1801 ई.
(B) 1810 ई.
(C)1800 ई.
(D) 1802 ई.
उत्तर- (C)

23. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना कहाँ हुई?
(A) लखनऊ
(B) हैदराबाद
(C) दिल्ली
(D) कलकत्ता
उत्तर- (D)

24. महावीर प्रसाद द्विवेदी को किस वर्ष 'सरस्वती पत्रिका' के सम्पादक के रूप में नियुक्त किया गया?
(A) वर्ष 1900
(B) वर्ष 1903
(C) वर्ष 1906
(D) वर्ष 1909
उत्तर- (B)

25. संविधान सभा में हिन्दी को राजभाषा बनाने का प्रस्ताव किसने रखा?
(A) गोपाल स्वामी आयंगर
(B) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(C) डॉं. भीमराव अम्बेडकर
(D) पं. जवाहरलाल नेहरू
उत्तर- (A)

26. भारतीय संविधान में हिन्दी को मान्यता कब मिली?
(A) 26 जनवरी, 1950
(B) 14 सितम्बर, 1949
(C) 15 अगस्त, 1947
(D) 14 सितम्बर, 1955
उत्तर- (B)

27. भारतवर्ष के लिए हिन्दी भाषा का नाम सबसे पहले किसने सुझाया?
(A) राजा राममोहन राय
(B) महात्मा गाँधी
(C) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(D) मदनमोहन मालवीय
उत्तर- (D)

28. भारतीय भाषाओं को भारतीय संविधान की किस अनुसूची में शामिल किया गया है?
(A) सप्तम
(B) अष्टम
(C) नवम
(D) दशम
उत्तर- (B)

29. संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि संघ की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी?
(A) 343
(B) 344
(C) 345
(D) 346
उत्तर- (A)

30. इनमें से किसको संविधान की अष्टम अनुसूची में सम्मिलित नहीं किया गया?
(A) डोगरी
(B) मैथली
(C) ब्रज
(D) असमिया
उत्तर- (C)

31. 'वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग' की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) वर्ष 1961
(B) वर्ष 1960
(C) वर्ष 1965
(D) वर्ष 1963
उत्तर- (A)

32. हिन्दी की 'उपभाषाएँ' कितनी है?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छः
उत्तर- (C)

33. इनमें कौन-सी बोली पूर्वी हिन्दी की नहीं है?
(A) अवधी
(B) बिहारी
(C) बघेली
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर- (B)

34. पश्चिमी हिन्दी की बोली नहीं है।
(A) कौरवी
(B) हरियाणी
(C) अवधी
(D) बुन्देली
उत्तर- (C)

35. पश्चिमी हिन्दी की बोलियों की संख्या है।
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर- (D)

36. पूर्वी हिन्दी की बोलियाँ है।
(A) अवधी, बघेली एवं छत्तीसगढ़ी
(B) ब्रज, अवधी और कन्नौजी
(C) भोजपुरी, बघेली, छत्तीसगढ़ी
(D) मैथली, ब्रज और कन्नौजी
उत्तर- (A)

37. भोजपुरी, मगही और मैथली बोलियाँ किससे सम्बन्धित है?
(A) पश्चिमी हिन्दी
(B) पूर्वी हिन्दी
(C) हिन्दी बिहारी
(D) राजस्थानी हिन्दी
उत्तर- (C)

38. गुड़गाँव, दिल्ली तथा करनाल के पश्चिमी क्षेत्रों में बोली जाने वाली 'अहीरवाटी' का सम्बन्ध किससे है?
(A) पूर्वी राजस्थानी
(B) पश्चिमी राजस्थानी
(C) उत्तरी राजस्थानी
(D) दक्षिणी राजस्थानी
उत्तर- (C)